अयोध्या। चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल में किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए प्रति ट्राली 5 से 6 कुन्तल घटतौली की शिकायत जिलाधिकारी अयोध्या व उप गन्ना आयुक्त अयोध्या को रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने शिकायती पत्र सौंपा रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि रौजा गाँव चीनी मिल द्वारा गन्ना तौल में भारी घटतौली कर किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है विगत 26 जनवरी को दिन में लगभग 1 बजे गन्ना किसान वीरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र शिवबरन वर्मा ने धर्म काँटा पर गन्ना तौल कराने के बाद चीनी मिल रौजा गाँव में तौल कराया जिसमें 5 कुन्तल की घटतौली सामने आईं जिसके बाद जिला गन्ना अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर लगातार 2 घंटे सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन जिला गन्ना अधिकारी ने फोन नहीं रिसीव किया जिससे जिला अधिकारी की मिली भगत भी प्रतीक होती है। इसी बीच चीनी मिल कर्मचारियों द्वारा धर्म काँटे की तौल रशीद फाडकर जबरन गन्ने को ढोंगे में गिरवाकर किसान के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया। श्री पटेल ने माँग की कि घटना की जाँच कर दोशियों के खिलाफ शक्त कार्रवाई कर घटतौली को बन्द कराया जाय नहीं तो रालोद अयोध्या आन्दोलन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी मिल प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष नेतराम वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय , ब्लाक अध्यक्ष रूदौली हरिश्चन्द्र यादव ,जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी मौजूद रहे।
गन्ना तौल में हो रही घटतौली, रालोद ने सौंपा ज्ञापन
12
previous post