ग्रामीणों के लिए बना कौतूहल
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के दिनकरपुर गांव के पास स्थित सरयू नदी के किनारे बालू में ग्रामीणों ने घड़ियाल देखा। घड़ियाल देखने को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गयी। मौके की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग को सूचना देने के बाद काफी समय तक ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम का इंतजार किया।मौके पर वन विभाग के कर्मियों के न पहुंचने पर घड़ियाल को गांव की और आते देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर रस्सी से बांधकर नदी उस पार किया। सरयू नदी में पानी कम होने से घड़ियाल को बालू पर ही ग्रामीणों ने छोड़ दिया है द्य वनकर्मी तुंग नाथ सिंह ने बताया कि नदी के पानी में बहुत से जीव रहते हैं।हो सकता है कि पानी से निकलकर बाहर आ गया हो,फिर पानी में चला गया होगा।