राजकीय महिला शरणालय का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सप्तसागर स्थित राजकीय महिला शरणालय अयोध्या का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण में सब कुछ मिला ठीक-ठाक। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा व जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह थे मौजूद। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने देखी शरणालय की पंजिका अभिलेख व स्टोर। उन्होनें बताया कि सम्प्रति शरणालय में 49 संवासिनी व उनके 04 बच्चें हैं, उन्होनें बताया कि इनके देखभाल के लिए प्रभारी अधीक्षण श्रीमती भारती शुक्ला, एक नर्स कविता, 08 महिला व 01 पुरूष होमगार्डस व 01 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी संवासिनियों से मिल रहे भोजन, पानी व सुरक्षा के साथ स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को पूर्व में स्थापित एक एसी के अतिरिक्त एक और एसी के स्थापना के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि हर संवासिनी के माता-पिता व परिवार को बुलाकर उनकी काउन्सलिंग कराये और उन्हें प्रेरित कर तैयार करें कि वे अपनी बच्ची को अपने साथ अपने घर पर ही रखें तभी अच्छी तरह से उसकी देखभाल हो पायेगी, तभी उनका अच्छे ढंग से पुर्नवास हो पायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि संवासिनियों व उनके बच्चों का हर सप्ताह महिला डाक्टर से हेल्थ चेकअप करायें। जिलाधिकारी को बताया गया कि सभी का नियमित स्वास्थ परीक्षण हो रहा है, पठन-पाठन के लिए माध्यमिक शिक्षा से श्रीमती आरती श्रीवास्तव शिक्षक के रूप में तैनात है।