-मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैश-बोर्ड अनुश्रवण, कानून एवं सुरक्षा व राजस्व की किया समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मंडल अनुश्रवण (विकास कार्यो से सम्बंधित) की माह जून 2024 की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने जनपदों के कार्यो का नियमित समीक्षा करते हुए समय-समय पर डाटा फीड कराएं और उसका अनुश्रवण करें, जिससे जिले की रैंकिंग के साथ साथ मण्डल की रैंकिंग में सुधार आ सकें।
उन्होंने ऊर्जा विभाग के खराब ट्रांसफार्मर की शिकायत, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण/शहरी, विद्युत बिलों में सुधार हेतु आवेदन बिन्दुओं का समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में विद्युत सम्बंधी उपकरण की आपूर्ति न होने के कारण समस्या बनी रहती है, जिस पर मंडलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल को प्राप्त होने वाले विद्युत सम्बंधी उपकरणों को जिले की आवश्यकता अनुसार सीधे जिलो को स्टोर में भेजे।
इसके साथ ही जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर व अमेठी द्वारा गलत विद्युत बिलों की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि एमडी पावर कार्पोरेशन से इस विषय पर पत्राचार कराते हुए शीघ्र गलत बिलों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता पावर कार्पोरेशन को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी जिलों के अधिशाषी अभियन्ताओं को पंचायत व ब्लाक स्तर पर कैम्प का आयोजन कर गलत विद्युत बिल की शिकायतों पर तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन मीटर रीडर द्वारा गलत बिल बनाये जा रहे है उन पर कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज करायें और इसका अनुश्रवण जिलाधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों से कहा कि फसल बीमाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराएं और भवन निर्माण के जो कार्य चल रहे है या पूर्ण हो चुके है उसके फिनीशिंग कार्य व गुणवत्ता का भौतिक निरीक्षण अवश्य करा लें। उन्होंने समीक्षा के दौरान बताया कि चिकित्सा विभाग में एम्बुलेंस के फर्जी रिपोर्टिंग व बिल की शिकायत, सिंचाई व विद्युत विभाग में अनियमितता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी गण व अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में अभियान चलाकर चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों व उनकी क्लीनिक पर कार्यवाही करें। उ
न्होंने उपनिदेशक पर्यटन को निर्देश दिये कि जनपद अमेठी जाकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन सम्बंधित जो भी समस्या आ रही है उसका निराकरण कराएं तथा राज्य योजना के तहत मण्डल में जो भी कार्य संचालित है उसकी सूची शीघ्र कार्यालयों को व संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें। उन्होंने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा व महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार के अन्तर्गत आईसीडीएस पोषण अभियान का पोर्टल पर डाटा को सही करायें। पशुधन विभाग के तहत अण्डा उत्पादन की जनपद अमेठी में इकाईयां बढ़ाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी अमेठी द्वारा जल की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित नोडलों से वार्ता कर समस्या का निदान करायें और सम्भव हो तो अगली बैठक में सभी को बुलायें।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप-माईक्रोईरीगेशन, विद्युत बिलों के सुधार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम, बीज डी0बी0टी0, डे0एन0आर0एल0एम0 बैंक क्रेडिट लिंकेज व बी0सी0 सखी, आवास योजना, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, एम्बुलेंस 102/108, टेली रेडियोलॉजी, सिटी स्कैन सेवाएं, सहकारी दुग्ध समिति, दिव्यांग पेंशन, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन आदि शासन की मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
विकास कार्यो की बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार व जिलाधिकारी सुल्तानपुर कृतिका ज्योत्सना, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारीगण व मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार व जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक की गयी। तत्पश्चात अपर आयुक्त प्रशासन के साथ मण्डल के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा जनपदों के बड़े बकायेदारों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।