सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन अनिल सरस्वती विद्या मंदिर लवकुशनगर वजीरगंज अयोध्या में किया गया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अयोध्या महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 963 छात्र – छात्राओं का पंजीकरण किया गया था जिसमे से 689 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजक बृजेश वर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर राष्ट्रीय एकात्मकता के प्रकट स्वरूप में देश के युवाओं को खड़ा करने का सफल प्रयास करता रहता है। विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं से लेकर समाधान एवं समाज व देश के प्रति राष्ट्रवाद की प्रेरणा उत्पन्न कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है। प्रान्त कार्यकारणी सदस्य अंकुर सिंह ने कहा कि छात्र कल का नही अपितु आज का नागरिक है इस अवधारणा के साथ विद्यार्थी परिषद छात्रों में समावेशी गुणों को विकसित करने का कार्य करती है। जिला प्रमुख मनीष सिंह ने कहा कि स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी हितों में तत्परता के साथ सतत रूप से अपना महत्वपूर्ण योगदान ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से करती रहती है। अनिल स्वरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राम बुझारत मिश्रा ने विद्यार्थी परिषद को ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों के अंदर से व्याप्त भय दूर होता है। इस दौरान मुख्य रूप से शशांक कसौधन , आयुष मिश्रा , युगल तिवारी , रन बहादुर सिंह , राजेन्द्र सिंह , मनीष पाण्डेय , विमल सिंह , अनुराग श्रीवास्तव , अंकिता शुक्ला , सुष्मिता , पूजा पाण्डेय , प्रवेश मिश्रा , रजनीकांत श्रीवास्तव , अंकिता सिंह , डी के कनौजिया , अमन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे द्य तरुण सिंह ने बताया कि साकेत महाविद्यालय में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 6 टीमों का तीन मैच हुआ द्य कड़े मुकाबले में यंग छात्र संघ भवन क्रिकेट क्लब को गर्दा स्पोर्टिंग क्लब ने हराया द्य कृष्णा क्लब को पहतीपुर क्रिकेट क्लब ने करीबी मुकाबले में शिकस्त दीं जहरीला ब्रांड क्रिकेट क्लब व अशर्फी भवन क्रिकेट क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya