-प्राथमिक विद्यालय पहाड़गंज व प्राथमिक विद्यालय ठेउंगा में शुरू हुई स्मार्ट क्लास
अयोध्या। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए गिव बैक टू कम्यूनिटी संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय पहाड़गंज – मसौधा व प्राथमिक विद्यालय ठेउंगा – सोहावल को स्मार्ट क्लास की सौगात दी गई। प्राथमिक विद्यालय पहाड़गंज मसौधा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन इनहरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह ने किया वही प्राथमिक विद्यालय ठेउंगा सोहावल की स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान सिंह और विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज द्विवेदी ने किया।
इन विद्यालयों को संस्था द्वारा स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर, एलार्म सिस्टम, एंड्रायड मोबाइल, ट्राइपॉड व स्मार्ट क्लास का पूरा सेटअप प्रदान किया गया मीडिया मीडिया मीडिया प्रभारी अपर्णा द्विवेदी ने बताया कि जी बी टी सी संस्थापिका किरन दीप संधू और देवेश मोहन की प्रेरणा से ट्रस्ट अब तक 13 विद्यालयो को स्मार्ट क्लास प्रदान कर चुका है जिससे भविष्य मे 100 स्मार्ट क्लास का लक्ष्य पूरा हो सके। ट्रस्ट से जुड़कर 15-20 स्वयंसेवी शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा लगाकर वंचित बच्चो का भविष्य सवार रहे है।
बीते 10 सितंबर को कृष्णा पैलेस होटल के सभागार मे इन्ही शिक्षको को सम्मान देने और भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करने हेतू शिक्षक दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौमित्र दूबे द्वारा सभी स्वयंसेवी, अध्यापको व 13 स्मार्ट स्कूलों से आए प्रतिनिधि शिक्षको का औपचारिक स्वागत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। प्रोजेक्ट लीडर अनामिका मिश्रा, पंकज आर्या व संतोष गुप्ता द्वारा अध्यापको को नवीन गतिविधियो व ऊर्जा के साथ कार्य करने को कहा गया साथ ही प्रदेश सरकार की चल रही निपुण योजना पर जोर-शोर से कार्य करने को कहा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अनूप मन्होत्रा (जिला स्काउट कमीशनर) को प्रथम, अनामिका मिश्रा व सर्वेश् तिवारी को दृतिय व संतोष गुप्ता को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। शिक्षक दिवस पर आधारित आनलाइन प्रश्नोत्तरी मे विवेक प्रताप सिंह प्रथम, नीलम व अखिलेश दृतिय तथा पंकज आर्या, सर्वेश तिवारी व दिव्या चतुर्वेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का सफल व शानदार संचालन विद्या यादव व निवेदिता उपाध्याय ने किया।
जी बी. टी. सी. शिक्षक सम्मान कार्यशाला मे श्रीमती मीनू दूबे, प्रोजेक्ट डायरेक्ट सौमित्र दूबे, प्रोजेक्ट लीडर अनामिका मिश्रा, पंकज आर्या, संतोष गुप्ता, सत्येन्द्र गुप्ता, सम्पूर्णानन्द सिंह, प्रज्ञा पाण्डेय, संजय पांडेय, अर्पणा द्विवेदी, महेन्द्र, अंकिता बारी, नीलम, शालिनी, साधना, आशुतोष सिंह, अखिलेश, आलोक, धनशयाम व जी बी टी सी के अन्य कर्मठ मेंटर्स और 13 स्मार्ट स्कूलों से आए समर्पित प्रतिनिधि अध्यापक उपस्थित रहे।