प्रधानाचार्या पूजा पांडे ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 की थीम ‘वूमेन इन साइंस’ के बारे में बताया
अयोध्या। अपारदर्शी पदार्थ से गुजरने के फलस्वरूप प्रकाश की किरणों में आने वाले परिवर्तन की खोज करने एवं भौतिकी जगत में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित तथा पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एशिया के पहले वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन के आविष्कार ‘रमन प्रभाव’ के फलस्वरूप मनाए जाने वाले विज्ञान दिवस कार्यक्रम में गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| बच्चों द्वारा वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान के महत्व को परिलक्षित करने के साथ-साथ निरंतर उन्नति के उद्देश्य से परिपूर्ण प्रदर्शनी की उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की| प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति सजग बनाना है| प्रधानाचार्या पूजा पांडे ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 की थीम ‘वूमेन इन साइंस’ के बारे में बताया | मोहम्मद अल्तमस ने डॉक्टर अब्दुल कलाम, दिव्यांश सोनी ने जेसी बोस, आस्था यादव ने सीवी रमन की जीवंत भूमिका में उपस्थित लोगों के प्रश्नों का जवाब दिया| उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने बच्चों के शानदार प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की| कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर विनती पांडे रहीं |इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला, निशा तिवारी, राजकुमार यादव, अरविंद, आशीष, रामसूरत तिवारी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|