ग्राम प्रधानों ने गौरव यात्रा का फूल मालाओं से किया स्वागत
फैजाबाद। विकास खण्ड मसौधा को खुले में शौच मुक्त (ओ0डी0एफ0) घोषित किये जाने के पश्चात वृहद गौरव रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़े पैमाने पर स्वच्छाग्रहियों, ग्राम प्रधानों एवं स्वच्छता दूत द्वारा गौरव यात्रा निकाली गयी। इस गौरव यात्रा की शुरूआत जिलाधिकारी, डॉ0 अनिल कुमार के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर की गयी। यह गौरव यात्रा विकास खण्ड परिसर से निकल कर ग्राम पंचायत नन्दीग्राम होते हुए ग्राम पंचायत रैथुवा में समाप्त हुई। रास्ते में अलग-अलग ग्राम प्रधानों द्वारा गौरव यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया गया। यह गौरव यात्रा जनपद फैजाबाद को ओ0डी0एफ0 घोषित किये जाने के पश्चात विकास खण्ड मसौधा के सर्वप्रथम ओ0डी0एफ0 घोषित होने पर की गयी। इस गौरव यात्रा में भारत माता की जय के नारे के साथ स्वच्छता सम्बन्धी नारे एवं सूचनाओें का प्रेषण रथ के माध्यम से पूरी रथ यात्रा में किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से खण्ड विकास अधिकारी, मसौधा, जिला पंचायत राज अधिकारी, सत्य प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक, दीपक कुमार सेन, राकेश कुमार सिंह, अविरल पाठक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मसैधा, ग्राम प्रधान संघ से डॉ0 राम प्रताप, राम कृष्ण पाण्डेय, विनोद कनौजिया, खण्ड प्रेरक, प्रशान्त शुक्ला, कपिल सिंह, श्रीमती नीलम वर्मा,आशीष गुप्ता, मास्टर ट्रेनर, शैलेन्द्र सिंह, अजय वाल्मीकि, समशेर खां, दुर्गा प्रसाद तिवारी, महेन्द्र यादव, आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले उमा शंकर यादव, ग्राम प्रधान, रैथुवा की विशेष भूमिका रही। उक्त कार्यक्रम में ओ0डी0एफ0 क्लीनिक का भी शुभारम्भ किया गया। ओ0डी0एफ0 क्लीनिक कार्यक्रम में विकास खण्ड स्तर पर स्वच्छता सम्बन्धी सहायता केन्द्र स्थापित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में अमित श्रीवास्तव द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी।