परसवां गौशाला में मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया गौ पूजन
मिल्कीपुर। पीएम मोदी के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही भाजपा के मिल्कीपुर बिधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर के परसवां गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया।
रविवार प्रातः दस बजे परसवां गौशाला पर पहुँच कर बिधायक गोरखनाथ बाबा ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार से गौ पूजन किया तथा गौशाला की गायों को फल व हरी घास खिलाई। इस अवसर पर विधायक गोरखनाथ बाबा ने एक गाय गोद लेकर उसके खान-पान के लिए पाँच सौ नकद गौशाला व्यवस्थापक के पास जमा किया और प्रतिमाह पाँच सौ रुपए जमा करने का आश्वासन दिया। तथा विधायक की प्रेरणा और आग्रह पर एक दर्जन लोगों ने पाँच सौ – पाँच सौ नकद जमा कर गोवंश गोद लिया। और व्यवस्थापक से प्रतिमाह धन जमा करने का आश्वासन दिया। विधायक के अलावा उनके निजी सचिव महेश ओझा, थानाध्यक्ष खण्डासा आर के राणा, थानाध्यक्ष इनायत नगर अशोक कुमार सिंह, लल्लन सिंह, सुनील सिंह बंटी, अरुण द्विवेदी, पवन पांडे, रामनाथ ,अरुण गुप्ता, सुभाष जायसवाल , छत्रसाल सिंह ,अमित सिंह ने भी गोवंशो की गोद लिया। गोशाला में बिजली का प्रबंध ना होने से आ रही कठिनाइयों को देखते हुए विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल विद्युत कनेक्शन दिलाए जाने का निर्देश दिया। तथा गोवंशों के हमले में घायल व बीमार गोवंशों के इलाज के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि चारा काटने की इलेक्ट्रानिक मशीन का धन अवमुक्त हो गया है शीघ्र ही मशीन गौशाला में उपलब्ध हो जाएगी जिससे गोवंश को हरा चारा देने में सुविधा होगी।द कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मिल्कीपुर डा० श्रीकृष्ण , एडीओ पंचायत विनोद कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पंकज मौर्या , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवीन्द्र यादव, पवन पाण्डेय , रन बहादुर सिंह ,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।