गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के बस स्टाप पर बने सभासद प्रतिनिधि करुनाकर वर्मा के आवास पर बीती रात खाना बनाते समय आग लग गई। आग में घर में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि बस स्टाप पर बने आवास पर सुधाकर वर्मा,करुनाकर वर्मा और प्रभाकर वर्मा का परिवार रहता है।मकान के ऊपरी मंजिल पर सुधाकर वर्मा का परिवार रहता है। बीती रात में खाना बनाने के लिए सुधाकर वर्मा की पत्नी ने जैसे ही गैस खोल कर जलाना चाहा कि पहले से ही कमरे में फैली गैस ने आग पकड लिया और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग को देख मुहल्ले के लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाई। इस दौरान आग की चपेट में आने से कमरे में रखा बिस्तर, कपड़ा, राशन,दस हजार रुपया, अंगूठी, सीकड,झुमकी, पायल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के मुताबिक़ आग से लाखो का नुकसान हुआ है।