-दोपहर में किसानों के पहुँचने से पहले ही हटा दिए गये विभागीय स्टाल
किसानों की जगह कुछ ग्राम प्रधानों को लाभ देकर की गई खाना पूर्ति
सोहावल। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती जिले के सोहावल ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण किसान मेला फीता काटने तक सीमित रह गया। दोपहर जब तक किसान मेले में पहुँचते विभागीय स्टाल लगाने वाले कर्मचारी व अधिकारी अपना तंबू उखाड़ कर जाते दिखाई पड़े।
शासन की मंशा के विपरीत हुए इस आयोजन की बावत तमाशा देख कर खण्ड विकास अधिकारी भी हतप्रभ रहे। शनिवार को विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित मेले का फीता क्षेत्रीय विधायक ने काटा और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर खंड परिसर छोड़ा ही था कि पीछे विभागीय स्टाल उजड़ने लगे। दोपहर 12 बजे तक मेला समाप्त हो चुका था। देखने व खरीदारी करने गए किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
आरोप है पिलखावां से आये किसान दुर्गा प्रसाद, सिरहिड़ के मो0 फईम मीरमपुर के राम दुलारे आदि ने कहा मेले की केवल औपचारिकता निभाई गयी। खाना पूर्ति के लिए अपने कागज का पेट भरते हुए विभागीय अधिकारियों ने कुछ प्रधानों को ही कृषि उपकरण बेंच कर इति श्री कर लिया अलबत्ता बैंक वालो ने कई लाख रु के ऋण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी संस्थाओं को स्वीकृत कर पत्र सौंपा। इ
स बावत पूँछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय स्टालों के समय से पहले उजड़ने से हतप्रभ हूँ। मैंने नोडल अधिकारी कृषि विभाग के अमरेंद्र सिंह सहित कई लोगों को फोन किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिला।