– 29.4 किलो गांजा, 39000 रुपये और कार बरामद
अयोध्या। सर्विलांस, एसओजी और कैन्ट पुलिस की घेराबंदी में तीन अन्तर्रजनपदीय अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह कर लोग मंगलवार को फंस गए। मंगलवार कैन्ट थाना परिसर में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने गिरोह का पर्दाफाश किया। बताया कि अंतर्जनपदीय गिरोह से 29.400 किलो अवैध गांजा तथा 39000 रु नकद व तस्करी में इस्तेमाल करने वाली एक फोर्ड कार बरामद हुई है। बताया कि डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश व विजय पाल सिह पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तस्करों के खिलाफ विशेष टीम गठित की गई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट सुरेश पाण्डेय व एसओजी प्रभारी अभिषेक सिह तथा सर्विलांस सेल की टीम थी। मुखबिर की खास सूचना मिली। जिसमें कहा गया कि एक वाहन डीएल 9 सी एए. 1400 पर कुछ व्यक्ति अवैध गांजा लेकर गुदड़ी बाजार चौराहे की तरफ से कैण्ट क्षेत्र जाने वाले हैं। टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए पाटेश्वरी माता मंदिर मोड़ पर वाहन को रोक लिया। जिस पर तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस की पूछताछ में अपना नाम राजेश कुमार निवासी भीटी रोड कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या, दीपक चौहान निवासी वार्ड 3 मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती और रमेश प्रसाद निवासी वार्ड 22 पाण्डेय टोला नरकटियागंज थाना सिकारपुर जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 29.400 किलोग्राम अवैध गांजा व 39000 रुपये बरामद हुए हैं। एएसपी/सीओ सिटी पलाश बंसल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताया कि राजेश कुमार हमारे सरगना हैं। हम लोग इनके सहयोगी के रुप मे काम करते हैं।मांग के अनुसार विभिन्न जिलों मे अवैध गांजा की तस्करी करते है। अभियुक्तों के पास से गांजा व नकदी के अलावा फोर्ड कार तथा 4 मोबाइल मिली है। वहीं मुखबिर की सूचना पर गोंसाईगंज पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गोंसाईगंज पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुभाष चन्द्र पाण्डेय निवासी करमपुर बरसावां थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर को सब्जी मंडी कस्बा गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के सक्षम न्यायालय रिमांड के लिए भेजा गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआई भीमसेन यादव तथा दिवाकर थाना गोंसाईगंज शामिल रहे।