अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों का पुलिस ने दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में चालान किया है।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर एसके गौतम ने बताया कि महाराजगंज थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध में सक्रिय थाना क्षेत्र के पांच लोगों की गैंग चार्ट बनाई थी और इसको अनुमोदन के लिए जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष भेजा था। जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन के बाद सभी पांच लोगों कुंज सोनी उर्फ बाहुबली निवासी पूरा बाजार, आकाश सिंह निवासी नारा, गोलू सिंह उर्फ आकाश सिंह निवासी नारा, कुबेर सिंह उर्फ अभ्युदय सिंह उर्फ दादा निवासी पूरा बाजार व लव सिंह निवासी पूरा बाजार के खिलाफ महाराजगंज थाना प्रभारी की ओर से गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में नामजद तीन आरोपियों आकाश सिंह, गोलू सिंह उर्फ आकाश सिंह और लव सिंह को महाराजगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर बाद सरायरासी गांव स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पुलिस ने दर्ज गैंगस्टर एक्ट में चालान किया है।