– पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को बताया 20 हजार रूपये का ईनामी
अयोध्या। जनपद की महराजगंज थाना पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को 20 हजार रूपये का ईनामी बताया है। गुरुवार को सीओ सदर शैलेन्द्र गौतम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत महराजगंज थाना पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी 25 वर्षीय कुबेर सिंह उर्फ अभ्युदय सिंह उर्फ दादा निवासी पूराबाजार थाना महराजगंज को आज चेकिंग के दौरान भोर में बनगवां नहर पुलिया के पास से तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
कुबेर सिंह के खिलाफ थाने में 30 जून को यू.पी.गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक की ओर से की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रौनाही व थानाध्यक्ष महराजगंज की टीम ने दबिश दिया गया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
उन्होंने बताया कि तमंचा-कारतूस बरामद होने के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया है। कुबेर सिंह के खिलाफ पहले से महराजगंज थाने में बलवा, लूट, मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी, गंभीर हमला , धमकी समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमें पंजीकृत मिले हैं।