गोसाईगंज। कोतवाली पुलिस ने इलाके से एक गैंगस्टर के आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।एसआई सुनील सिंह यादव के मुताविक उच्चाधिकारियो के निर्देश पर इलाके में अमन चैन कायम करने के लिए सोमवार को सुबह अपने हमराही अंकित पांडे व मनीष कुमार के साथ गस्त के दौरान पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तो एक युवक को गिरफ्तार किया।
तलासी में आरोपी युवक के पास से एक अदत 32बोर का तमंचा व 2जिन्दा कारतूस 32 बोर का बरामद हुआ। आरोपी की पहचान जाकिर पुत्र जमील निवासी अंकारीपुर पुरौवा गोसाईगंज के रूप में हुई।एसएचओ विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली में कई केस दर्ज है औए पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई थी।