अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर बाद जीआईसी तिराहे के पास से 35 वर्षीय सोनू उर्फ शकील निवासी ऋषि टोला कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।
उन्होने बताया कि सोनू के खिलाफ कोतवाली में 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए सोनू का दर्ज मुकदमें में चालान किया है।