रूदौली। गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद टॉपटेन अपराधी को रूदौली पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि रविवार को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद टॉपटेन अपराधी तज्जमुल अली पुत्र शेखावत अली निवासी हरिहरपुर बलैया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसे जेल भेजा जा रहा है।जिसके ऊपर गोवध निवारण अधिनियम का मामला कोतवाली रूदौली में दर्ज है।ज्ञातव्य हो कि रूदौली पुलिस ने बीते शुक्रवार को 11अभियुक्तों पर गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी।
Tags ayodhya Rudauli गैंगेस्टर का आरोपी गिरफ्तार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …