Breaking News

नाउम्मीदी व मायूसी से गुजर रहा देश : गंगा सिंह यादव

कहा विहिप की धर्मसभा पूरी तरह से रही फ्लाप

अयोध्या। नाउम्मीदी व मायूसी से देश गुजर रहा है। देश व प्रदेश कठिन दौर से गुजर रहा है। अयोध्या में बने हालात से पूरे देश व प्रदेश में दहशत का माहौल है। आशंकाओं और अफवाहों से लोग डरे व सहमे हुए हैं। यह बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। सपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेताओं ने अयोध्या के घटनाक्रम पर पैनी निगाह बनाये रखी और पल-पल की गतिविधियों की जानकारी मोबाइल से ले रहे थे। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बाहरी लोगों से अयोध्या व फैजाबाद के लोगों में दहशत है। सुबह 9.00 बजे से लेकर देर शाम तक सपा कार्यालय पर मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि शिवसेना के द्वारा आयोजित संत आशीर्वाद समारोह व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित धर्मसभा पूरी तरह से सुपर फ्लाप शो रहा। उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा व आरएसएस की मंशा को समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि धारा 144 की खुल्लम-खुल्ला धज्जियॉं उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर के नाम पर देश की भोलीभाली जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है जिसका जवाब जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देगी। कार्यालय पर मौजूद बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव ने कहा कि आरएसएस व विश्व हिन्दू परिषद और उसके अनुषांगिक संगठनों के लोग कहते हैं रामलला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बतायेंगे लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे। राम मन्दिर के नाम पर देश का माहौल खराब किया जा रहा है और अयोध्या में भगवा ड्रामा किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि पहले मन्दिर के सरकार का नारा देने वाले शिवसेना प्रमुख को केन्द्र एवं महाराष्ट्र सरकार से इस्तीफा देना चाहिए साथ ही महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ उनके संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के लिये सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने कहा कि देश की आम जनता अमन और चैन चाहती है। लेकिन भाजपा व आरएसएस के लोग देश की एकता व अखण्डता को खण्डित करना चाहते हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर बाबूराम गौड, अनिल यादव बब्लू, जयसिंह यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, जय प्रकाश यादव, मोहम्मद सिराज, राम भवन यादव, शिवांशु तिवारी, वसी हैदर गुड्डू, जाकिर हुसैन पाशा, सुरेन्द्र यादव, हाजी स्वालेह, मुकेश जायसवाल, मोहम्मद साबिर, अनुराग सिंह, मोहम्मद अली, राकेश यादव, इश्तियाक खॉं, संजीत सिंह, शाहबाज खान लकी आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने शहर के कई वार्डों व प्रमुख बाजारों का महानगर की टीम के साथ भ्रमण किया और अमन चैन कायम रखने व अफवाहों से बचने की अपील की। महानगर अध्यक्ष राईन ने अल्पसंख्यक समुदाय व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्टी पूरी तरह से सहयोग के लिये खड़ी रहेगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर हामिद जाफर मीसम, कमल मौर्या, फैजी अब्बास, प्रहलाद यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, रिजवान हसनैन, मोहम्मद जावेद, बन्टी माखेजा, मोहम्मद सईद, मोहम्मद जैगम, मोहम्मद शोहराब आदि ने भ्रमण किया।

इसे भी पढ़े  खेत से लौट रहे बुजुर्ग की गंडासे से हमला कर हत्या

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.