झूठा निकला गैंगरेप का आरोप, फंसाने के लिए युवती ने गढ़ी कहानी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बोली- बहकावे में आकर तीन युवकों को रौनाही थाने में किया नामजद

अयोध्या। किसी के बहकावे में आकर एक युवती ने तीन युवकों पर रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती को आधीरात 112 पुलिस ने बेहोश मानते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया था। जहां कुछ समय बाद आप बीती में गैंगरेप की बात कही थी। पुलिस ने तीनों युवकों को नामजद कर मामले की तहकीकात की। युवती पूछताछ के दौरान फंसने लगी तो सबकुछ बता दिया।

युवती जीएनएम की छात्रा

रविवार की रात में रौनाही थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पास लावारिस बेहोश मिली युवती की पहचान जीएनएम की छात्रा के रूप में सामने आई है। युवती रविवार आधीरात रौनाही थाने के अरथर गांव के पास सड़क पर बेहोश दिखी।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सोहावल सीएचसी पहुंचाया। जहां होश आने के बाद युवती ने सनसनीखेज वारदात बताई। बोली कि अयोध्या शहर के सहादतगंज के निकट तीन लोगों ने उसे अपने चार पहिया वाहन पर बिठाया और खिलाने पिलाने के बहाने नशे में कर सामूहिक दुराचार किया और रात में लाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। कटरा वजीरगंज गोंडा जनपद की युवती ने अपने को अयोध्या के एक नर्सिंग होम में जी एन एम की छात्रा बताया है।

युवती परिजनों ने कहा कि साजिश का शिकार हुई

पुलिस की सूचना पर पहुंचे युवती के परिजनों ने साजिश का शिकार बताया। मामले को लेकर पूछे जाने पर रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीन लोगों पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज किया गया। एक टीम आरोपियों की तलाश में लगी थी। युवती से पूछताछ के बाद मेडिकल कराया जाएगा।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

एसएसपी बोले-जिसके बहकावे में कहानी गढी उस पर होगा केस

रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप मामले में छानबीन कर रही पुलिस को मेडिकल के लिए युवती ने मना कर दिया। अपने बयान से पलटते हुए किसी की बहकावे में आकर गैंगरेप का केस दर्ज कराने की बात कही। इस पूरे मामले पर गम्भीर हुए एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि विवेचना के दौरान युवती बार बार अपना बयान बदल रही थी।

मेडिकल परीक्षण कराने से भी इंकार कर दिया। कहा कि युवती ने तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। अब युवती और उसे बहकाने वाले पर ही कार्रवाई होगी। बक़ौल एसएसपी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। तभी उनके लोकेशन को लेकर आशंका हो गई। जिसके बाद खुद सच्चाई कबूल कर ली है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya