वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पांच चार पहिया वाहन व तीन इंजन के साथ वाहन के पार्ट्स बरामद

अयोध्या। थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पांच चार पहिया वाहन और तीन इंजन के साथ वाहन के कई पार्ट्स बरामद किए गए।

कोतवाली अयोध्या पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नया सरयू पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरोह में शामिल सभी सदस्य चोरी के वाहनों की तस्करी करते थे। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेश गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी ग्रा0 तेलियाडीह मौजा गजपुरगिरट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामबहाऊ विश्वकर्मा निवासी गजरपुर कटरिया रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, मनोज गुप्ता पुत्र सन्तराम गुप्ता निवासी मधौभीख थाना सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, सूरज गुप्ता पुत्र गुरूप्रसाद गुप्ता निवासी भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर व मो0 मुस्तकिम पुत्र यार मोहम्मद निवासी छितलूपुर पोस्ट सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर शामिल है। इन लोगों की ओर से इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो और डीसीएम जैसी जैसे वाहनों की चोरी की जाती थी। गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। इनके तार अन्य जगहों से भी जुड़े हो सकते हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई बढ़ाई जाएगी। कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । उ0नि0 अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट/सर्विलांस जनपद अयोध्या । उ0नि0 जगन्नाथ मणि त्रिपाठी चौकी प्र0 लक्ष्मणघाट ,को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । उ0नि0 विजयन्त मिश्रा चौकी प्रभारी नयाघाट, थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । उ0नि0 आशीष सिंह थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।उ0नि0 अजय कुमार थाना को.अयोध्या जनपद अय़ोध्या ।

इसे भी पढ़े  एटीएम में फेवीक्विक लगाकर करते थे धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना को.अयोध्या जनपद अयोध्या । हे0का0 देवाशीष सिंह स्वाट टीम जनपद अयोध्या । हे0का0 प्रमोद पाण्डेय सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । हे0का0 अमित कुमार राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या । हे0का0 विनय कुमार सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । का0 अश्विनी राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का0 अंकित राय स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का0 सचिन शर्मा स्वाट टीम जनपद अयोध्या । . का0 अरुण कुमार यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का0 ऋषि छोकर स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का0 आनन्द धर तिवारी सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । का0 अनन्त यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या ।

का0 सर्वेश यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । का0 आनन्द प्रजापति सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या , का0 सुनील कुमार यादव सर्विलांस टीम जनपद अयोध्या । का0 शशिकान्त यादव स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का0 शेखर चौरसिया स्वाट टीम जनपद अयोध्या । का. राजीव रंजन थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । का. ओमवीर सिंह थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । का. नितीश कुमार थाना थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या ।

.का0 नितेश कुमार यादव थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । का0 शैलेष कुमार थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या । . का0 आनन्द पाण्डेय थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya