नशीला पाउडर व फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार बरामद
सोहावल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचनें व सेवन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व राम कृष्ण चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर अयोध्या के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही मय हमराहियान के दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु / वाहन में लगे थे।
इस दौरान दिनकरपुर ओवरब्रीज सर्विस रोड के पास ग्राम सनाहा से आरोपी प्रवीन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र संजय कुमार,संदीप उर्फ जल्ले पुत्र गुरदेव,मुकेश कुमार पुत्र करमबीर निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनके कब्जे से 200 ग्राम भूरे रंग का नशीला पाउडर ( स्मैक ) तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगी आर्टिगा कार की बरामदगी की गई।
जाँच से अभियुक्तों ने बताया कि एटीएम क्लोनिंग करके बैंक खातो से पैसा चुराने का काम करते है। उपरोक्त बरामदगी / गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों को जेल भेजा गया है।