बेरोजगारी व आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही जनता : अशोक श्रीवास्तव
अयोध्या। गांधीवादी शिक्षक स्व. शांति स्वरूप वर्मा के व्यक्तित्व आचरण एवं जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज के समक्ष वर्तमान चुनौतियां का मुकाबला करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उक्त विचार समाजवादी विचार मंच द्वारा बाल साक्षरता केंद्र में आयोजित गांधीवादी शिक्षक शांति स्वरूप वर्मा की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी में समाजवादी जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश और समाज के सामने चौतरफा संकट व्याप्त है देश की 90 प्रतिशत जनता बेरोजगारी और आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है दूसरी तरफ महंगाई के कारण जीवन और जीविका का संकट दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था का और भी बुरा हाल है शासन और प्रशासन द्वारा भय और आतंक का वातावरण बनाकर मनमाने ढंग से इस स्थिति पर काबू करने का प्रयास करने से स्थित विकट होती जा रही है खाद्य सामग्रियों एवं दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं पर सरकार द्वारा जीएसटी लगाने से महंगाई का बोझ सरकार द्वारा जनता पर लादा जा रहा है शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था का गिरता स्तर के कारण स्वास्थ्य संकट एवं बेरोजगारी भी बढ़ रही है शासन और प्रशासन द्वारा अनदेखी और अवहेलना की जा रही है सर्वथा अनुचित और यह जनता के साथ क्रूर मजाक है उन्होंने सरकार से मांग किया है कि इस संकट की घड़ी में राजनैतिक हितों से ऊपर उठकर संवेदनशीलता के साथ जनता को आर्थिक सहायता एवं स्वास्थ्य चिकित्सा की समुचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे कि भुखमरी अराजकता तथा डर और भय का वातावरण समाप्त हो सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने स्वर्गीय शांति स्वरूप वर्मा को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके सादगी और त्याग मैं जीवन से प्रेरणा लेने की बातें कहीं अवसर पर अतिथि के रुप में उपस्थित स्वर्गीय वर्मा के पौत्र और केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक हर्षित वर्मा ने गोष्ठी में कहा कि हम सबको मिलजुल कर आपसे सहयोग और सद्भाव के साथ सामाजिक एवं राजनैतिक जागरूकता के लिए स्वर्गीय वर्मा जी से प्रेरणा लेकर आगे कार्य करना होगा तभी वर्तमान चुनौतियों से हम निपट सकते हैं सभी लोगों ने स्वर्गीय वर्मा जी के चित्रकार माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया
इस अवसर पर शिक्षिकाओं आरती गुप्ता कुमारी जेबा कुमारी मानसी एवं शबनम परवीन को शांति स्वरूप वर्मा पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा कामता प्रसाद श्रीवास्तव एस एम रूमी बृजराज कुमार अग्रवाल गौरव शर्मा के साथ-साथ साक्षरता केंद्र के बच्चों ने भी भागीदारी किया।