जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
फैजाबाद। शिक्षा अमृत है और खेल चैमुखी विकास का जरिया है उक्त बातें स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी एसोसिएशन फैजाबाद के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर पुष्पा पांडेय राम प्रकाश इंटर कॉलेज कैल केशवपुर मसोधा फैजाबाद मे बतौर मुख्य एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कही। कॉलेज के प्रबंधक एवं क्षेत्रवासियों ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया श्रीमती कुशवाहा ने फीता काट कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कॉलेज के नौनिहालों ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को भाव विभोर कर दिया प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुर्व विधायक बीकापुर माननीय आनन्द सेन यादव जी ने प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
खेल के आयोजक रविन्द्र कुमार ने विद्यालय प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । प्रतियोगोता मे नर्सिंह पब्लिक स्कूल पलिया गोवा, वीर एकलव्य पब्लिक स्कूल सुरा सरायदेव विद्यालय तरोली के साथ कई विद्यालय के बच्चो एवं प्रबंधको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । 14 वर्षीय दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अजय प्रथम अनुपम द्वितीय आशीष तृतीय और 200 मीटर प्रतियोगिता में अनमोल प्रथम विपिन द्वितीय अभिषेक तृतीय और 400 मीटर रेस में आकाश प्रथम सुमित द्वितीय सुंदरम तृतीय स्थान पर रहे वहीं 17 वर्षीय रेस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अजय प्रथम वीरेंद्र द्वितीय आदिराज तृतीय और 200 मीटर रेस में सर्वप्रथम किसने द्वितीय और 400 मीटर रेस में अमर बहादुर प्रथम राज कपूर द्वितीय राजाराम तृतीय वहीं 19 वर्षीय रेस प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में सादा प्रथम सुधाकर द्वितीय विष्णु तृतीय और 400 मीटर रेस में अनुराग प्रथम आशुतोष द्वितीय संतोष तृतीय और 19 वर्षीय रेस प्रतियोगिता में 800 मीटर रेस में मानवेंद्र प्रथम अजय द्वितीय स्थान पर रहे विजय खिलाड़ियों को जब प्रमाण पत्र व व मेडल मिले तो वह खिलखिला उठे इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष अभय यादव आर वी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामजी यादव समाजसेवी मुकेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।