अधिवक्ता के घर चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने छापा मार 22 को पकड़ा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सीओ सिटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने मेडिकल करवा किया चालान

अयोध्या। पुलिस अधिकारियों को मिली शिकायत के बाद सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ा रमना निवासी के एक वकील के घर पर छापा मार कुल 22 जुआड़ियों को पकड़ा है। सोमवार की देर रात हुई इस कार्रवाई के बाद मौके पर हलचल मच गई। इतना ही नहीं रात भर कोतवाली के सामने पकड़े गए लोगों के हित-मित्रों और परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए डांट-फटकार का सहारा लेना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों को अलीगढ चौकी क्षेत्र स्थित बड़ा रमना निवासी एक अधिवक्ता गौतम कुमार यादव के घर में जुए का अड्डा संचालित होने की जानकारी मिली थी, जिसको लेकर सोमवार की देर रात सीओ सिटी के नेतृत्व में नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय,चौकी प्रभारी चौक,नवीनमंडी, साहबगंज व अलीगढ़ तथा स्वॉट टीम के सिपाहियों के साथ अड्डे पर छापा मारा। पकड़ा गया राठहवेली निवासी अबरार पहले सट्टे का कारोबार करता था और खुद का अड्डा चलाता था।

क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस की तीन टीमों ने जुए के अड्डे से रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के राजघाट पार्क निकट निवासी धर्मेन्द्र मांझी, सुतहट्टी निवासी महताब अली व राजघाट मीरापुर बुलंदी निवासी विनोद मांझी तथा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के धरमपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार यादव, गोरा बाजार निवासी आकाश कुमार मांझी व जैन मंदिर चौराहा रायगंज निवासी सौरभ सोनी नगर कोतवाली के बड़ा रमना निवासी गौतम कुमार यादव (36), बगल स्थित मोहल्ला हैदरगंज निवासी अमन गुप्ता (25),आशीष गुप्ता (39) व अनूप गुप्ता (36), दालमंडी फतेहगंज निवासी पवन कुमार गुप्ता (49),अमानीगंज पठान टोलिया निवासी अहमद अली (25), विशाल कुमार (24), करमवीर यादव (35) व सन्तोष यादव (23),अमानीगंज सीताराम स्कूल के पास रहने वाले विकास सोनकर (20) तथा राठ हवेली निवासी अबरार (57) और कैंट थाना क्षेत्र के बेगमगंज गढ़ैया निवासी अमर निषाद (38),संजय यादव (35) व भीम निषाद (30), नियावाँ निवासी मो. शाहरुख खान (32) व जमथरा मांझा निवासी राज करन निषाद (52) समेत कुल 22 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़े  दरवाजा लगाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट

पुलिस ने मौके से मौके से ताश की गड्डी और 22 स्मार्ट फोन तथा कुल 3 लाख 87 हजार 870 रुपया बरामद किया है। 3 लाख 15 हजार रुपया फड़ से तथा 72 हजार 870 रुपया व 22 स्मार्टफोन आरोपियों की जामा तलाशी से मिला है। प्रकरण में पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा मंगलवार को सभी का चालान किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya