नाका बाईपास के शगुन पैलेस के सामने खुला वातानुकूलित रेस्टोरेंट
अयोध्या। शहर के नाका बाईपास गोरखपुर हाईवे पर शगुन पैलेस के सामने स्थित गजब रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूजा पाठ के माध्यम से हो गया। इस रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अशफाक खान ने बताया कि अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद काउंटडाउन शुरू किया गया है और इस गजब रेस्टोरेंट में शहरवासियों के लिए वातानुकूलित माहौल में वेज आइटम में पनीर चिल्ली, पनीर टिक्का, पनीर बिरयानी, पनीर मंचूरियन ,चाऊमीन, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक आदि के अलावा नॉनवेज में चिकन बिरयानी, रोस्टेड चिकन, तंदूरी चिकन, मटन स्टू, चिकन टिक्का, मटन कबाब, आदि बेहतरीन व्यंजनों के अलावा अन्य प्रकार के व्यंजन ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा! और कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सभी प्रकार की सावधानियां बरती जाएगी! उद्घाटन अवसर पर सोनू जयसवाल ,आकाश यादव के अलावा रेस्टोरेंट से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।