तालाबों में पानी न होने से आबादी की ओर भाग रहे जंगली पशु
रुदौली। तालाबो में पानी न होने के कारण पशु पंक्षियों के समक्ष प्यास से मरने की स्थिति पैदा हो गयी है। प्यासे जानवर पानी की तलाश में बस्ती की ओर भाग रहे हैं। जिसके कारण पालतू जानवरों से उनके साथ टकराव की स्थिति पैदा हो गयी है। जंगीपुरवा मजरे जखौली ग्राम में ऐसा ही देखने को मिला यहां प्यास के कारण एक बारह सिंघा के गाँव में आ गया। गाँव के कुत्तो ने उसे हमला घायल कर दिया। ग्रामीण राजू वर्मा और कमलेश वर्मा आदि ने किसी प्रकार उसकी जान बचाई। लेकिन उपचार के दौरान गंभीर घायल बारह सिंघा की मौत हो गयी ।ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी जगदीश यादव ने पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की। इस घटना से आहत ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव ने आज से ही तालाबों में पानी भराने की कार्य शुरू कर दिया है। और भविष्य में तालाबों से मछली मारने अथवा कृषि कार्य के दौरान तालाब का पानी उप योग कर तालाब खाली करने पर रोक लगाने का आदेश जारी करने की मांग एसडीएम ज्योति सिंह से की है।