सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर बवाल,जमकर चले लाठी-डंडा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल हो हो गया। एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से लैस होकर दूसरे गांव पहुंच पोस्ट करने वाले युवक पर हमला बोल मारपीट की। जो भी सामने आया उसको मारा-पीटा गया। मौके की नजाकत को देखते हुए गांव क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसपी देहात ने गांव पहुँच जायजा लिया है।

पुलिस ने आशीर्वाद तिवारी पुत्र बृजभान तिवारी की तहरीर पर ग्राम बभनियावां निवासी नीरज सिंह,कार्तिकेय सिंह,प्रज्वल सिंह,विनायक सिंह,तुसार सिंह,लल्लू सिंह,भग्गू का पुरवा निवासी राना सिंह,कुन्दुर्खाखुर्द मुक्कू सिंह,सिद्धार्थ शर्मा,ड्योढ़ी बाजार निवासी शौलेश सिंह दस नामजद व आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। तहरीर में आशीर्वाद तिवारी निवासी देवई ने कहा है कि चिरंजीव तिवारी उर्फ चिंटू पुत्र सूर्यभान तिवारी की आईडी से इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की गई थी।

स्टोरी के साथ पड़ोसी युवक नमन तिवारी,अमन तिवारी,चिरंजीव के साथ अभय सिंह व अमर की फोटो लगी थी। इसी पोस्ट को लेकर कुंदुर्खाखुर्द निवासी नीरज सिंह और चिरंजीव तिवारी के बीच विवाद हुआ और फोन पर गाली-गलौज के साथ देख लेने धमकी दी गई। रविवार को आसपास के गांव के युवक संगठित होकर देवई गांव निवासी आशीर्वाद तिवारी के घर पहुंचे और चिरंजीव तिवारी के घर से बाहर निकलते ही लाठी-डंडे, लोहे की रॉड,हॉकी से हमलवार हो गए।

बीच बचाव करने आए अर्पित और अवनीश पर भी हमला किया। जो मिला उसको दौड़ा दौड़ाकर पीटा। गंभीर रूप से घायल बृजभान तिवारी जमीन पर गिर पड़े। गाँव वाले एकत्र होकर दौड़े तो हमलावर अपनी बाइक छोड़ भाग निकले। घटना के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने देवई गांव पहुंच स्थित का जायजा लिया है।

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी से मिला किसानो का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है। पूछतछ के लिए तीन को हिरासत में लिया गया है।
शांति और सुरक्षा के मद्देनजर गांव में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya