एफएसटी ने स्कॉर्पियो से बरामद की 4.50 लाख की नकदी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अमेठी जिले की सीमा रैछ घाट के निकट बैरियर पर सघन चेकिग के दौरान बरामद हुई नकदी

सघन चेकिग के दौरान बरामद हुई नकदी

रुदौली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन की निगरानी के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) द्वारा मवई थाना क्षेत्र के अमेठी जिले की सीमा रैछ घाट के निकट बैरियर पर सघन चेकिग अभियान के दौरान एक काली कलर की स्कार्पियो से गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे 4.50 लाख की नकदी बरामद की है।
स्थानीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम रुदौली ज्योति सिंह के अवकाश पर होने की वजह से जिम्मेदारी देख रहे रुदौली तहसीलदार शिव प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) को सक्रिय कर दिया गया है।गुरुवार की सुबह एफएसटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट गिरीशचन्द्र व मवई थाना के उप निरीक्षक केपी यादव व प्रमोद कुमार टीम के साथ रैछघाट -शुक्लबजार मुख्यमार्ग पर गोमती नदी के निकट जिले की बार्डर पर बैरियर लगाकर चेकिग कर रहे थे।इसी बीच रुदौली की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो संख्या (यूपी 32 एफ ए 9564) को रोक कर चेकिंग की गई तो कार की डिग्गी में रखे 4.50 लाख रुपये बरामद हुए।पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम रफात पुत्र स्व.हरिचंद निवासी बरौली थाना मवई बताया।साथ ही अमेठी जिले के शुक्लबजार जाने की बात कही गई।पैसों के बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।जिसकी वजह से रुपए जब्त कर कोषागार में जमा कराया गया है और आरोपी युवक को नोटिस जारी की है।वही सूत्रों की माने तो युवक वर्षो से विदेशों द्वारा आने वाले गैर कानूनी पैसे (हुंडी)के पहुचाने का कार्य करता है।जिसका अगल बगल के जनपदों में तगड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है।कोतवाल मवई विनोद कुमार यादव ने बताया फिलहाल युवक से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि पैसे कहां से कहां ले जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में रुपए कई लोगो मे लेन देन की बात सामने आई है।युवक पैसे लेन देन का कार्य करता है।इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई है और रुपये जब्त किए गए है।अब मामले की जांच आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाएगी जहाँ रुपयों से सम्बंधित कागजात न दिखाने पर उसके बाद कार्रवाई हो सकती हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya