अयोध्या। भाजपा स्थापना दिवस पर समाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पार्टी के कार्यकर्ता अन्त्योदय को आदर्श वाक्य मानते हुए सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रचार प्रसार सम्पर्क व संवाद के माध्यम से जनता के बीच करेंगे। सात से 20 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुवात भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी धन्यवाद कार्यक्रम के तहत सीएचसी बीकापुर में फल वितरण किया।
उन्होने बताया कि आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सम्पर्क, नौ को हर घर जल योजना के तहत नल का पूजन, 10 को पीएम किसान योजना के तहत कृषकों से सम्पर्क, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले दिवस अनुसूचित मोर्चा के द्वारा, 12 को फ्री कोविड टीकाकरण योजना, 13 को गरीब कल्याण अन्न योजना पिछड़ा मोर्चा के द्वारा, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती, 15 अप्रैल को जनजातीय सहायता समूह का अभिनंदन, 16 को ईश्रमिक कार्ड धारक लाभार्थियों का सम्मेलन, 17 को वित्तीय समावेश गौरव दिवस, 18 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम, 19 पोषण अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन महिला मोर्चा के द्वारा व 20 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
सीएचसी बीकापुर में फल वितरण के दौरान उन्होने बताया कि अब गरीबों को इलाज के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को पांच लाख के इलाज की छूट मिली है। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के प्रति हम संकल्पित है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं महानगर में भी समाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शैलेन्दर कोरी, आकाश मणि त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।