भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर नौनिहालों ने किया पौधरोपण
अयोध्या। पेड़ पौधों के साथ हम सभी को मित्रवत व्यवहार करना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि वृक्ष पर्यावरण को संतुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा करते हैं उक्त बातें भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान नौनिहालों ने को संबोधित करते हुए महादेव पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या आकांक्षा पांडे ने कही।
शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की तिथि पर जनपद में आयोजित वृक्षारोपण महा अभियान के तहत महादेव पब्लिक स्कूल आनंद बिहार जनौरा के नौनिहाल बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अपनी महती भूमिका का परिचय देते हुए सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का अहसास कराया इस मौके पर प्रबंधक ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बच्चों वृक्ष लगाने एवं उनकी रक्षा करने की शपथ दिलाई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में 100 वृक्ष लगाएं इस अवसर पर सौरभ द्विवेदी ,अंकित प्रताप सिंह ,किरण ,अर्चना, कीर्ति उपाध्याय ,संध्या सोनी ,अमृता सिंह ,प्रिया सिंह सहित विद्यालय के सैकड़ों नौनिहाल बच्चे मौजूद रहे।