अयोध्या। स्थानीय कचेहरी स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में जनपद के प्रख्यात क्रान्तिकारी एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन में जनपद फैजाबाद के क्रान्तिकारियों में प्रमुख क्रान्तिकारी डाॅ0 सुरेन्द्र नाथ अग्रहरि को आज उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू सिंह ने कहा कि देश के अमर बलिदानियों तथा देश पर मर मिटने वालों के त्याग व बलिदान को देश भुला नहीं सकता। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि आजादी के सिपाहियों का सम्मान करना हमस ब का नैतिक कर्तव्य है। बार एसोसियेशन फैजाबाद के पूर्व महामंत्री आलोक खरे ने कहा कि आजादी के इन दीवानों के दिखाये मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रृद्धाजलि दे सकते हैं। कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश पर मर मिटने वालों के ऋण को कभी कोई सरकारें चुका नहीं सकती। वहीं भाजपा नेता केशव बिगुलर ने कहा कि बाबू जी की यादे आज भी हम सेनानी वंशजों के दिलों दिमाग में एकदम ताजा हैं। याद करते ही आंखे भर आती है। मनोज मेहरोत्रा ने स्वतन्त्रता की लड़ाई में फैजाबाद के सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्रद्धांजलि देने वालों में सेनानी सुरेन्द्र नाथ के वंशज राम मोहन अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, दिव्य मोहन अग्रहरि, आदित्य मोहन अग्रहरि, तथा समाजसेवी ओम प्रकाष नाहर, संजीव अग्रवाल एडवोकेट, करमजीत सिंह, विष्णु कुमार गुप्ता, रामचन्द्र अग्रहरि, संगम लाल अग्रहरि, राकेश वैद एडवोकट, के0के0 चैबे एडवोकेट, प्रमोद शास्त्री, वी0पी0 सिंह, निर्मल गुप्ता, दीपक सोनी, सतीश चन्द्र गुप्ता, उग्रसेन मिश्रा, सुनील अग्रहरि, घनश्याम साहू, उदयभान सिंह, वी0पी0 सिंह, नरेश गुप्ता, सहजराम यादव एडवोकेट, कृष्ण मोहन सिंह एडवोकेट, द्वारिका पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, अरविन्द अग्रहरि, रामउजागिर वैश्य, अवधेश अग्रहरि, विजय पाण्डेय, बजरंगी गौतम, राजेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह, राम सरदार, नाटे जायसवाल, हरिष्चन्द्र, शहजादे यादव, मनोज श्रीवास्तव प्रधान, अष्विनी सिंह मधुर, रन बहादुर सिंह, किसान नेता गुरुदीन वर्मा एवं राजकुमार आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डाॅ. सुरेन्द्र नाथ अग्रहरि पुण्यतिथि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …