अयोध्या। नियावां रिकाबगंज रोड एचके होजरी के पास आकिब खान व उनके सहयोगी शाहनवाज खान के द्वारा कपड़ा बैंक खोला गया है जहां पर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए के कपड़े निशुल्क दिए जा रहे हैं इस नेक काम के लिए मोहम्मद सोहेल और दानिश खान विकास पांडे का भी काफी सहयोग है इन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आपके घरों में जो कपड़े आप नहीं पहनते हैं यहां तक पहुंचा जाइए जिससे कि जरूरतमंद और गरीब लोगों को इस कड़क ठंडक में कपड़ों से राहत मिल जाए स और कहां यह अभियान अनवरत चलता रहेगा।
कपड़ा बैंक से गरीबों को मिल रहा निःशुल्क गर्म कपड़ा
26
previous post