निर्मला हास्पिटल में डा. आर.के. बनौधा व रंजू बनौधा के द्वारा किया गया आयोजन

अयोध्या। निर्मला मूलचन्द फाउंडेशन के तत्वाधान में निर्मला हास्पिटल में डा. आर.के बनौधा व रंजू बनौधा ने हृदय रोगियों ने निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में कार्डियोलाजी डाक्टर कीर्तिमान सिंह ने मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। हृदय रोगियों की इको ईसीजी, आरवीएस, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच की गयी। इस मौके पर डा. विपिन, डा. मुकेश गौतम, डा. उमेश चौधरी, डा. ओंकार गंगवार, डा. रंजीत सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. गौरव वर्मा, डा. पवन यादव, डा. प्रवीण मौर्या, कुलदीप पटेल, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।