मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मुफ्त जाँच व उपचार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-ग्रामीण क्षेत्र के 28 और नगरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ मेला

अयोध्या।  जनपद के सभी शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला ग्रामीण क्षेत्र के 28 और नगरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया सभी केंद्रों पर 125 डॉक्टर 386 पैरामेडिकल स्टाफ ने मेला सकुशल संपन्न कराया। मेले में कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाई गयी , जहां पर 764 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को मार्च 2020 के बाद से स्थगित कर दिया गया था। कोरोना महामारी के दौरान द्य मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अब लगातार आयोजित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया – जनपद के सभी ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । मुख, स्तन एवं सर्वीकल कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ ही रक्तचाप, शुगर की जाँच की गयी द्य तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श भी दिया गया द्य मेले में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया और अब कोविड 19 का वैक्सीनेशन रविवार को छोड़ कर बाकी दिनों में वैक्सीनेशन कराया जाएगा ।तीसरे चरण में 45 से 60 वर्ष के बुजुर्गो को टीकाकरण किया जायेगा द्य मेले में जांच व इलाज निःशुल्क किया जा रहा है । मेले में मौसमी बीमारियों की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहेगा ।
सोमवार को जनपद के मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में अर्बन सीएचसी/ पीएचसी 34 डॉक्टर 125 , पैरामेडिकल 386 , 561 पुरुष ,970 महिलाओ और 319 बच्चो की मेले में उपचार एवं परामर्श के लिए कुल आये मरीज 1850 , मेले में कोविड 19 के एंटीजन टेस्ट 207 जिसमे पाजिटिव की संख्या शून्य है टीबी के 26 मरीज आये , एनीमिया के 38 मरीज लीवर के 112 मरीज ,डायबटीज के 171 मरीज , उच्चरक्तचाप के 37 मरीज आये , 161 कुल गोल्डन कार्ड बने है मेले में ,127 गर्भवती महिलाओ की प्रसव पूर्व जाँच हुई और 19 बच्चे कुपोषित आये उनकी जाँच की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए जा रहे गर्भ निरोधक साधनों (बास्केट ऑफ च्वाइस) में से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी साधन अपना सकते हैं।नवदम्पति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए उनकी पसंद के परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे। आरोग्य मेले को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। मेले में आने वाले मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही जगह पर मिल जाएंगी। सीएमओ ने बताया कि मेले में बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच,गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण ,दवा और सभी पैथोलॉजी की जांच निःशुल्क की गयी। निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण ये सुविधाएं भी मिलेंगी, उन्होंने बताया कि चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा,गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श,बच्चों में डायरिया ,निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा मिलेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya