-सांसद लल्लू सिंह ने श्रद्धालुओं में किया दवाओं का वितरण
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने चौहद कोसी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भीखापुर के पास निःशुल्क दवा कैम्प व विश्रमालय का उद्घाटन किया। कैम्प में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को दवाओं का वितरण किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों को विश्व मानकों के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
इसके लिए अयोध्या में योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। उन्होने बताया कि रेल, सड़क मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बेहतर किया जा रहा है इसके साथ में जल्द अयोध्या को एयरपोर्ट की सुविधा मिल जायेगी। अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व को दीपोत्सव के माध्यम से वैश्विक स्तर पर परिभाषित किया गया। सरकार के प्रयासों की वजह से विश्व पयर्टन के मानचित्र में अयोध्या स्थापित हो रही है। पूरी दुनिया के लिए श्रद्धा व भक्ति के साथ आकर्षण का केन्द्र भी अयोध्या बन गयी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इन्द्रभान सिंह, पार्षद मनोज श्रीवास्तव, बाबूराम यादव, दिवाकर सिंह, लक्ष्मण वर्मा, आकाश मणि त्रिपाठी, शोभराज वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।