सोहावल। क्षेत्र में सामाजिक संस्था पारस फाउंडेशन के बैनर तले शनिवार को भवनियापुर में बृहद चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। लेप्रोसी मिशन कम्युनिटी के आधा दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सकों की आयी टीम ने सैकड़ो महिलाओं बच्चों का परीक्षण कर इलाज किया और चिकित्सीय सलाह दी। मरीजो को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।मिशन से आये अधीक्षक डा0 बीनो वेरी ने प्रदेश को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने पर जोर दिया। बाल एवं महिला रोग बिशेषज्ञ डा0 मर्शी वेरी, चर्मरोग के ए केरकेश, आशीष लारेंस,श्रीमती सोनी सेमसन, हेमा पासवान,आदि डॉक्टरों ने कैम्प में आये मरीजों को नेत्र परीक्षण बच्चों की जांच कर दवा वितरण किया।मौजूद लोगों में फाउन्डेशन के महेंद्र प्रताप सिंह,अनुराग पांडेय,सचिव एकता सिंह, रामकुमार आदि शामिल रहे।
4
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail