अयोध्या। ग्राम बरई कला, सोहावल में स्थित 120 शैय्या युक्त भवदीय आयुश हास्पिटल द्वारा टाटी बाबा भेलसर में निःशुल्क जॉंच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आस-पास के दर्जन भर गॉंवों के लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में बाल रोग, नेत्र रोग, दन्त रोग, स्त्री रोग संबन्धित रोगों की जॉंच एवं अनुभवी डाक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया ।
आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि भवदीय ग्रुप का ये कार्य बहुत ही सराहनीय है और यहॉं हास्पिटल खुल जाने से लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का सही लाभ मिलेगा। शिविर में 200 से अधिक लोगों को चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरित की गई। भवदीय ग्रुप के सचिव डा0 अवधेश वर्मा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डारेक्टर डा0 हरिओम श्रीवास्तव एवं इंचार्ज डा0 संजय कुशवाहा को धन्यवाद दिया और भवदीय आयुश हास्पिटल की टीम को बधाई दी।
प्रबन्ध निदेशक मिश्रीलाल वर्मा ने भवदीय आयुश हास्पिटल के इस कार्य के लिए भवदीय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भवदीय ग्रुप के अघ्यक्ष इ0 पी0 एन0 वर्मा ने शिविर के सफल संचालन के लिए बधाई दी। एडमिन मैनेजर अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि भवदीय ग्रुप निरंतर समाज की सेवा के लिए अग्रसर है। चिकित्सा शिविर में बाल रोग विषेशज्ञ डा0 रवीन्द्र षुक्ला, स्त्री रोग विषेशज्ञ डा0 अनामिका शुक्ला, दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 कोसिन चियांग फिजीषियन एव क्रिटीकल केयर विशेषज्ञ डा0 संदीप सिंह, शुभम सिंह, मुकेश वर्मा, मो0 सुहेल, मंजीत कुमार, दीपक कुमार, कल्याण यादव, मुख्य रूप से मौजूद रहे।