अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में क्यू क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। शिविर में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र की डा. दीपशिखा चौधरी ने स्वास्थ्य संबंधी जांच में मुख्य रूप से एनीमिया, बीपी, माहवारी संबंधी बीमारियों की जांच की। इसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत 40 छात्राएं एनेमिक पाई गई। 5 छात्रों में बीपी की समस्या एवं 5 लड़कियों में माहवारी संबंधित समस्या, 2 छात्रों में त्वचा संबंधी, 10 छात्रों में टाइफाइड संबंधी समस्या पाई गई। शिविर का आयोजन डॉ0 विनय मिश्रा के निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को समय-समय पर अपने स्वास्थ संबंधी जांच अवश्य करानी चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी समस्या अगर होती है तो उसका समय के रहते निदान करा लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्यू क्लब के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण भविष्य में भी विभाग में आयोजित होंगे तथा विश्वविद्यालय के अन्य विभाग के छात्र-छात्राओं का भी परीक्षण होगा। इस शिविर में रिचा तिवारी, प्रिया यादव, आलोक कुमार, सविता सिंह, अमित मौर्या, सपना, मानवेंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
6
previous post