अयोध्या। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 109वें स्थापना दिवस पर रानोपाली शाखा में निर्मला फूलचंद फाउंडेशन के सहयोग से बैंक के ग्राहकों, पेंशनरों, स्टाफ सदस्यों एवं आम जन हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सिंह व निर्मला हॉस्पिटल के डॉ आरके बनौधा व डॉ रंजू बनौधा ने बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानावाला के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस के सिंह ने भारत राष्ट्र की प्रगति गाथा में बैंक के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक अपनी ग्राहक सेवा को निरंतर उत्कृष्ट बनाने की ओर अग्रसर है और आम जन की प्रगति के उद्देश्य के साथ सरकार एवं बैंक की सभी योजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है. डॉ आर के बनौधा ने भी इस आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद जानकारी दी। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई इत्यादि जांच के साथ निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया. इस दौरान निर्मला हॉस्पिटल के डॉ संदीप सिंह, डॉ गौरव वर्मा, डॉ पवन एवं स्टाफ कुलदीप वर्मा, दिनेश मिश्रा, अजय, राधेश्याम, गौरव चौरसिया व सुरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 109वें स्थापना दिवस पर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
7
previous post