निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया
अयोध्या। महिला दिवस के अवसर पर मंजूषा मेडिकल रिसर्च सेण्टर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जिसका उद्रघाटन छोटी छावनी के महन्त कमलनयन दास ने फीता काट कर किया। कैम्प में डा0 जी0के0पाण्डेय अस्थि रोग विशेषज्ञ और डॉ0 मंजूषा पाण्डेय और समस्त अस्पताल के स्टॉफ ने आये वे सभी मरीजों को देखा इस शिविर में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सैकडों महिलाएं और पुरूष मरीजों खून की जांच हड्रडी में कैल्शियम का कम्पयूटराइज मशीन द्वारा जांच किया गया व निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया ।इस कैम्प में कुछ बडी दवा कम्पनियों का भी निःशुल्क दवाएं दी इस अवसर पर डॉ0 मंजूषा पाण्डेय ने कहा कि समाज में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक कमी के कारण अपना व अपने ंपरिवार का सही ढंग से इलाज नही करा पाते और उनका रोग बढकर भयानक स्थिति पैदा हो सकती है निःशुल्क चिकित्सा शिविर ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हाता है।