फ्री बिजली अभियान को मिल रहा अपार समर्थन : सभाजीत सिंह

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-आप कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचाएं 300 यूनिट बिजली फ्री , बकाया माफ करने की केजरीवाल की गारंटी

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली उपलब्ध कराने की अरविंद केजरीवाल की गारंटी को लेकर वो घर-घर तक जाएं। हर परिवार को अवगत कराएं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो बिजली का बकाया माफ किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली के डिप्टी सीएम पूर्व में यह घोषणा कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जनता को इस घोषणा से अवगत कराने के लिए और इसके पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए फ्री बिजली अभियान चला रही है। हमने वादा किया है कि हमारी सरकार बनने पर किसान फसलों की सिंचाई के लिए चाहे जितनी भी बिजली का इस्तेमाल करेंगे, वह उन्हें फ्री मिलेगी। इसके साथ ही पार्टी की ओर से सरकार बनने के बाद बकाया बिजली बिलों की होलिका जलाने की घोषणा भी की जा चुकी है। हम आम आदमी के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसे जनता भरपूर समर्थन दे रही है।

प्रदेश में लाखों लोग अब तक हमारे अभियान को अपना समर्थन दे चुके हैं। बिजली के अलावा हमने आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कुल बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने का वादा किया है। हम इन घोषणाओं को अमलीजामा पहना सकें इसके लिए आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की केजरीवाल की गारंटी को लेकर पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकाल रही है। इस पदयात्रा में हम 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफ करने के मुद्दे पर जन समर्थन जुटा रहे हैं। इस अभियान को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन तक भाजपा-सपा में रहेगा घमासान

पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जहां भी जाएं, इस अभियान की चर्चा करें। लोगों को बताएं कि किस तरह से अब तक यूपी में जाति धर्म की राजनीति करके राजनीतिक दलों ने सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है। अब तक प्रदेश की जनता के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब आम आदमी पार्टी के आ जाने से इस बार उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी शिक्षा, बेहतर स्कूल, अच्छे अस्पताल, 300 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बकाया माफी जैसे मुद्दों पर वोट देगी।

बैठक को जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह गौतम, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश के अध्यक्ष विनय पटेल, जिला अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली साही महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति विनय श्रीवास्तव आलोक द्विवेदी दिग्विजय निषाद हर्षवर्धन कोरी पिछड़ा सुमित वर्मा पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर चौधरी नोमान अहमद, मोहम्मद इस्माइल गुलाम गौस राजीव पाठक सूरज प्रधान विकास वर्मा संदीप पटेल विपिन कुमार सोनी फरीद अहमद सूरज कुमार मिश्रा गायत्री मिश्रा मोहम्मद शारजाह प्रमुख लोगों ने बैठक को संबोधित किया।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya