अयोध्यां। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के अधीन कार्यरत उद्यान महाविद्यालय के कृषि वानिकी विभाग द्वारा संचालित ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन एग्रोफोरेस्ट्री के अंतर्गत ग्राम बिरौली झाम के किसानों के लिए एक दिवसीय मेड़ो पर पौधरोपण कार्यक्रम डालमस सनबीम स्कूल में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उधान अधिष्ठाता डॉ ओ पी राव ने किसानों को अतिरिक्त आमदनी हेतु कृषि वानिकी के साथ-साथ मेड़ों पर वृक्षारोपण करने की तकनीकी सलाह सलाह देते हुए इस से होने वाले फायदे के बारे में बताया। डॉ संजय पाठक विभागाध्यक्ष ,फल विज्ञान विभाग ने भी किसानों को अधिक आमदनी हेतु वृक्षों के विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा किसानों को सागौन के अच्छी प्रजाति के पौधों को भी निशुल्क वितरण किया गया तथा साथ ही साथ पौधरोपण का भी कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का संचालन विभाग के डॉ एस के वर्मा, मुख्य अन्वेषक ए.आई.सी.आर.पी. ऑन एग्रोफोरेस्ट्री द्वारा किया गया तथा समापन एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर संजय पाठक द्वारा किया गया।
किसानों को सागौन के पौधों का किया निःशुल्क वितरण
36
previous post