जनपद के 50 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रतिभाग करेंगे
अयोध्या । उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फ्री बीइंग मी कार्यशाला आगामी 30 और 31 मार्च को एसएसवी इंटर कॉलेज अयोध्या में आयोजित की जा रही है । जिसमें जनपद के 50 स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन प्रतिभाग करेंगे। प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा जिला संगठन कमिश्नर अनूप मल्होत्रा को लीडर ऑफ द कोर्स नियुक्त किया गया है। जिला सचिव देवेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के प्रतिभागिता के लिए 20 यूनिट लीडर बेसिक शिक्षा विभाग से तथा 30 जून 2000 माध्यमिक शिक्षा से संबंधित होंगे। जिसके लिए पत्र जारी किए जा चुके हैं ।फ्री बीइंग मी अपने जैसा एक अनोखा कार्यक्रम है जो मजेदार तथा संवाद आत्मक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को दिखाता है कि अपने शरीर का मूल्य समझकर सामाजिक दबाव से डटकर सामना करते हुए और दूसरों की सहायता करके आप शारीरिक आत्मविश्वास तथा आत्म सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें नेतृत्व कौशल तथा स्थानीय और वैश्विक समुदाय के लिए बेहतर स्थिति के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
कार्यशाला में अयोध्या मंडल के सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश कुमार द्विवेदी ने महेंद्र सिंह, गौरव सिंह ,कनक श्रीवास्तव व जिला गाइड कैप्टन सुल्तानपुर ज्योति सिंह को कार्यशाला स्टाफ के रूप में नामित किया है। जिला मुख्यायुक्त डॉ रामसुरेश मिश्र , डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,स्काउट कमिश्नर देवी प्रसाद वर्मा,जिला गाइड कमिश्नर मधुबाला कनौजिया ,विनोद मिश्रा, देवेंद्र कुमार तिवारी, सुप्रिया सिंह आदि ने कार्यशाला के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।