निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण व सहायता उपकरण वितरण समारोह का समापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शिविर में कृत्रिम अंग 125, कैलिपर 50, ट्राईसाइकिल 50, व्हीलचेयर 35 सहित कुल 410 लोगों को प्रदान की गयी सहायता

अयोध्या। अशोक सिंघल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हो रहे पांच दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर कारसेवकपुरम में संपन्न हुआ। यह शिविर अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिन्दू परिषद् के सौजन्य से तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तकनीकी सहयोग से हुआ। लगभग सभी लोगों ने अपने पंजीकरण कराये थे तथा इस वर्ष रिकॉर्ड 750 पंजीकरण शिविर प्रारम्भ होने से पहले ही हो गए थे।

टेलीफोन संपर्क से सभी को आने की तिथियां प्रदान की गयी थी। सबसे पहले कृत्रिम पैर और कृत्रिम हाथ लगने वाले दिव्यांगों को बुलाया गया था अनेक लोग बिना पंजीकरण के भी आते थे सर्वप्रथम आवश्यकतानुसार नाप लिया जाता था फिर उसका निर्माण करके दिव्यांग को उसका वंचित कृत्रिम अंग लगा दिया जाता था इस प्रक्रिया में लगभग 5 से 6 घंटे लगते थे। दिव्यांग बंधुओं के अनुभव का वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया अनेकों ने अपने मन के भाव भी लिखे। दोपहर और रात्रि में जो भी दिव्यांग जन उपस्थित रहते थे उनके लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराया गया।

शिविर प्रबंधक मनोज तिवारी एवं शिखर अग्रवाल ने बताया की पांचो दिन के शिविर में जयपुर फुट (भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति) के माध्यम से कृत्रिम अंग 125, कैलिपर 50, ट्राईसाइकिल 50, व्हीलचेयर 35 सहित अन्य कुल 410 लोगों को सहायता प्रदान की गयी। अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के द्वारा 400 लोगों का नेत्र परीक्षण व 280 लोगों को मुफ्त नये चश्मे उपलब्ध कराये गये। इसके साथ ही 45 लोगों के रक्त की जांच व 80 लोगों को दवाईयां उपलब्ध करायी गयी।

इसे भी पढ़े  पॉलिटेक्निक की 177 छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट

बाइक लैब के माध्यम से 311 बीएमआई टेस्ट व 61 ब्लड टेस्ट भी किये गये। इस प्रकार कुल 1587 नागरिकों की निःशुल्क सहायता की गयी। उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांग बंधुओं को सहायता प्रदान की गयी स्त्री, पुरुष तथा 18 वर्ष से कम आयु के 15 बच्चों को पैर अथवा हाथ लगाए गए। दिव्यांगजन राज्य के विभिन्न हिस्सों से पधारे जिनमे मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखीमपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, श्रावस्ती, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर तथा अयोध्या जनपद से दिव्यांग बंधु लाभान्वित हुए।

पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा गया था। इस दौरान अनेक संत महात्माओं का आगमन भी हुआ महंत कमल नयन दास द्वारा आशीर्वचन दिए गए एवं पूर्व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, 01 अक्टूबर को पांच दिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान श्री राम जन्म भूमि न्यास के महासचिव चंपत राय , महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय द्वारा शिविर के अंतिम दिन में दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya