-लिफ्ट के बहाने राहगीरों को भी बनाते थे शिकार, सक्रिय गैंग का पर्दाफाश, कई शहरों में की वारदातें
अयोध्या। जिले की पूराकलंदर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने सोमवार को एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो बेहद शातिर तरीके से एटीएम कार्ड बदलकर आम लोगों के खातों से पैसे उड़ा देता था। यही नहीं, ये लोग लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों से लूटपाट भी करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को शिवदासपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार, अनीस कुमार, अभिमन्यु, मुनचुन कुमार और गुलशन कुमार सभी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं। ये लोग पहले एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर उसकी बटन को जाम कर देते थे। फिर किनारे खड़े होकर पासवर्ड देखने की कोशिश करते और मौका मिलते ही कार्ड बदल लेते थे।
इसके बाद उसी कार्ड से नकदी निकाल ली जाती या शॉपिंग मॉल्स में महंगी खरीदारी कर ली जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोबाइल, घ्15,700 नकद, एक चाकू, 22 फेवीक्विक ट्यूब और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि गैंग ने अयोध्या, प्रयागराज समेत कई जिलों में वारदातों को अंजाम दिया है।
एक मामले में उन्होंने एक पीड़ित के खाते से 2.30 लाख रुपये निकाल लिए थे। इसके अलावा, आरोपी राह चलते लोगों को लिफ्ट देने का बहाना बनाकर गाड़ी में बैठाते थे और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर नकदी, मोबाइल व गहने लूट लेते थे। पुलिस ने इन पर दर्ज पुराने मुकदमों की जानकारी भी जुटाई है और फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।