सऊदी भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

गोसाईगंज। एक जालसाज ने गोसाईगंज और उनियार बाजार थाना कोतवाली गोसाईगंज के दर्जनों लोगों को सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र को तहरीर देकर की है। इस गोरखधंधे का मास्टर माइंड गोसाईगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं। बताया जाता है कि मास्टर माइंड के संबंध गोसाईगंज थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों से है, जो विदेशों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवकों को जाल में फंसाते है और लाखों रुपए इकट्ठा कर चंपत हो जाते हैं। करीब 6 माह पूर्व मास्टर माइंड अजमत अली पुत्र नजरुददीन बारा लालपुर का रहने वाला अजमत अली ने उनियार बाजार के महफूज अहमद से कहा कि वह उनकी सऊदी अरब में नौकरी लगवा सकता है, यदि उनका कोई रिश्तेदार या परिचित जाना चाहे तो बात कर ले। इसके बाद महफूज अहमद ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र तथा अपने एक रिश्तेदार दर्शन नगर के रहने वाले परिचितों और रिश्तेदारों से संपर्क किया तो बड़ी संख्या में लोग सऊदी अरब जाने के लिए तैयार हो गए। बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति से शुरुआत में तीस-तीस हजार रुपये लिए था। इन लोगों को 1 सप्ताह के अंदर सऊदी अरब भेजने के लिए कहा था। जिस दिन लोगों को सऊदी अरब जाने के लिए तैयार किया था उस दिन वह आया नहीं, कुछ लोगों ने मास्टरमाइंड अजमत अली के मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो नंबर स्विच ऑफ मिला। संदेह होने पर कुछ पीड़ित गोसाईगंज थाने पर पहुंचकर आपबीती बताई और मास्टर माइंड के घर जा पहुंचे लेकिन मास्टर माइंड पकड़ में नही आया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज आशुतोष मिश्र का कहना है कि तहरीर मिली है मास्टरमाइंड अजमत अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महफूज अहमद ने बताया कि मास्टरमाइंड अजमत अली हमारे बगल बारा लालपुर थाना गोसाईगंज का निवासी है। हम लोगों ने उसके ऊपर भरोसा किया लेकिन पड़ोसी बनकर हम लोगों को धोखा दिया। महफूज अहमद ने बताया कि घ्80000 हम उसे दिए थे, काम ना होने पर उसने हमें पैसे वापस देने को कहा था। लेकिन जब हम उससे अपना पैसा मांगने उसके घर गए तो उसके परिवार के लोग हमारे साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे कि तुम अभी बीच में मत पड़ो तुम्हारा पैसा वापस नहीं करूंगा। मास्टरमाइंड अजमत अली ने हमारे एक रिश्तेदार नूर आलम दर्शन नगर जनपद अयोध्या से भी घ्55000 लिया था। बाद में पता चला कि उसने क्षेत्र के कई भोले भाले लोगों को सपने दिखाकर सऊदी अरब भेजने के नाम पर पैसा लिया है जैसे शकील अहमद, मुसहिद रजा, गोविंद माझी, झिन्कू, जलाल अहमद, आदि दर्जनों लोगों से पैसा लेकर अपने घर से गायब है। फोन करने पर फोन नहीं उठा रहा है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya