-साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्रकरण की तहकीकात किया शुरू
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक शख्स के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 17 लाख रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्रकरण की तहकीकात शुरू कर दी है।
पीड़ित कोतवाली क्षेत्र के धारा रोड निवासी विजय शंकर यादव पुत्र स्व.राजेन्द्रनाथ यादव का कहना है कि 22 अगस्त 25 को उनको एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा गया और शेयर मार्किट में ट्रेडिंग के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। इसके बाद एक लिंक भेज कर विभिन्न कंपनियों के शेयर के खरीद-फरोख्त के नाम पर रकम का निवेश कराया गया और वर्चुअल खाते में अच्छी रकम हो जाने के बाद रकम के भुगतान में हीलाहवाली करते हुए औपचारिकताओं के नाम पर मोटी रकम ली गई।
कुल मिलाकर साइबर ठगों ने उनसे 17 लाख रूपये ठग लिए। जिसकी शिकायत ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।