-हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर कुल 72 हजार रूपये ठग लिया
अयोध्या। नगर कोतवाली में में पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पीड़ित बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित कोतवालपुरअनिवासी सूरज शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पूर्व सिद्धार्थ निषाद पुत्र विजय निषाद निवासी बरहज थाना पटेल नगर जनपद देवरिया ने उनके कोतवाली नगर क्षेत्र के देवनगर नवीनमंडी स्थित डिजिटल लाइब्रेरी में एडमिशन लिया था।
खुद को दिल्ली में एनआईए का सब इंस्पेक्टर तैनात बताया और उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े अधिकारियों से पहचान का वास्ता देकर हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर उनसे कुल 72 हजार रूपये ठग लिया। फर्जी पुलिस की आईडी और नेम प्लेट भी दिया और डीजीपी कार्यालय के पास भी ले गया। नियुक्ति पत्र न मिलने पर शंका होने पर छानबीन की तो फर्जीवाड़े का पता चला।
नौकरी दिलाने के नाम पर उसने लाइब्रेरी में पढ़ने वाली यशी सिंह की दोस्त आकांक्षा सिंह से 17 हजार रुपये,अपने रिश्तेदार अमित निषाद से करीब दो लाख तथा अमन से एक लाख रुपये लिया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कराई जा रही है।