– रायबरेली रोड सीमेन्ट गोदाम के पास से पुलिस ने पकड़ा
अयोध्या। भोली-भाली जनता से धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हड़पने का आरोपी नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराध एवं अपराधियों पर नकेल के लिए डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर इन दिनों अयोध्या पुलिस अभियान चला रही है। ऐसे ही एक जालसाज जो भोली भाली जनता को दी गई रकम का 15 दिन में 15 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज देने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प करने वाले अभियुक्त के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली थी। वादी केश कुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम गौरा ब्रम्बनान, थाना रौनाही ने जालसाज पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित टीम की गई। मुखबिर की सूचना पर रविवार को उपनिरीक्षक रामप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी नवीनमण्डी ने हमराहियों के साथ अभियुक्त को रायबरेली रोड सीमेन्ट गोदाम के पास से गिरफ्तार कर लिया।कड़ाई से पूछताछ में आरोपी फुलचन्द्र निवासी ग्राम बबुरहिया (कौंधा) थाना बीकापुर जनपद अयोध्या ने जुर्म कबूल कर लिया। केश कुमार ने बताया कि अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर अलग अलग लोगों से लाखो रुपये हड़प लिया है। पुलिस टीम ने सटीक मुखबिरी पर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम में आरक्षी विकास यादव आदि शामिल रहे।