एफपीएल-8 विजेता को मिलेगी राम-रहीम ट्राफी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रीमियर लीग का 12 दिसम्बर को होगा आगाज

अयोध्या। टी-20 टैलेण्ट सर्च क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अयोजित स्व0 राकेश चन्द्र कपूर उर्फ पल्लू भईया की स्मृति में आयोजित होने वाली फैजाबाद प्रीमियर लीग एफपीएल-8 का आयोजन 12.दिसम्बर से स्थानीय डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा, अयोध्या के मैदान पर होगा।
सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में तमाम पदाधिकारी की एक बैठक हुई जिसमें निदेशक सैय्यद सुबहानी, आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव सुप्रीत कपूर तथा तमाम पदाधिकारीगण सम्मिलित हुये।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में इनामी राशि को पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ाते हुए विजेता टीम को चमचमाती शानदान ट्राफी के साथ 75000/- (रू0 पचहत्तर हजार) नकद पुरस्कार दिया जायेगा तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ रू0 51,000/-रू0 बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बालर को 2,100/- रू0 एवं प्रत्येक मैच में 500/- रू0 मैन आफ दि मैच को दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 1100/- रू0 का पुरस्कार दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता होंगे।
निदेशक सैय्यद सुबहानी ने बताया कि इस बार की ट्राफी राम-रहीम ट्राफी के नाम से जानी जायेगी। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। प्रदेश की टीमों के साथ-साथ देश के कई प्रान्तों की टीमें भी इस प्रतियोगिता में भाग लेगीं। प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने हेतु हमेशा की तरह सभी प्रकार के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी मैदान को फ्लैक्स, होर्डिंग, झण्डे व बैनर से सजाया जाएगा। मैदान पर आये हुए दर्शकों के लिए भी आर्कषक उपहार दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए संस्था की तरफ से निःशुल्क ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सैय्यद आसिफ, डा0 ओ0पी0 सहाय, संदीप वैश्य, अनित सिंह, एस0यू0 यजदानी, सैय्यद हमजा, शुभम गुप्ता, विवेक साहू, गगन जायसवाल, कासिम, माजिद आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya